नाटक के जरिये दिया यातायात नियमो का संदेश
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शहडोल संभाग के एडीजी डीसी सागर के मार्गदर्शन एवं पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर यातायात विभाग प्रभारी शरद श्रीवास्तव के सौजन्य से नगर के प्रकाश चौक मे लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने शराब सेवन कर तथा हेलमेट के बिना वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं तथा मौतों सहित यातायात के नियमो का पालन करने हेतु अपने विशेष अंदाज मे संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमो के पालन मे ही सभी की सुरक्षा है। अत: इसका अनिवार्यत: पालन करें।
नाटक के जरिये दिया यातायात नियमो का संदेश
Advertisements
Advertisements