पैराडाइज गोल्ड कप का दूसरा सेमीफाईनल आज प्रयागराज और भोपाल के बीच
बांधवभूमि, उमरिया
पंजाब की टीम अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट के फायनल मे पहुंच गई है। टूर्नामेंट के महामुकाबले मे दूसरी टीम कौन सी होगी इसका फैंसला आज बुधवार को प्रयागराज और भोपाल के बीच होने वाले दूसरे सेमीफायनल मे होगा। मंगलवार को हुए पहले सेमीफाईनल मे पंजाब ने नागपुर को एक रोमांचक मुकाबले मे 21 रनो से शिकस्त देकर अंतिम दो मे अपना स्थान पक्का कर लिया। जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम मे पंजाब के कप्तान जतिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजों के ठोस शुरूआत की बदौलत टीम ने 28.3 ओवर मे 182 रन बनाये। जिसमे जतिन ने 49 और विपुल ने 45 रनो का योगदान दिया। नागपुर के वंदित ने पांच विकेट चटकाये जबकि जिया उल हक ने 2 खिलाडिय़ों को आऊट किया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की शुरूआत तो अच्छी रही पर उसके बल्लेबाज इसे जीत मे तब्दील नहीं कर सके। पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी और बेहतर क्षेत्ररक्षण के कारण नागपुर सिर्फ सभी विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। नागपुर की ओर से विक्रमजीत ने 38 और सौरभ ने 36 रन बनाए। वहीं पंजाब के गेंदबाज मिस्बा ने तीन, हर्ष ने दो और विपुल ने 1 विकेट प्राप्त किया।
विपुल मैन ऑफ द मैच
पंजाब की ओर से दोहरा प्रदर्शन करने वाले विपुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रतिष्ठित व्यवसायी नानक आहूजा ने प्रदान किया। पहले सेमीफायनल मे संदीप सतनामी व दीपक सिंह पाली ने अंपायरिंग की। स्कोरर की भूमिका बादल सिंह गहरवार ने निभाई। कैमेंट्री अरुण गुप्ता एवं अशोक गर्ग ने की। मैच के दौरान पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा, मान सिंह, नीरज चंदानी, राजेंद्र कोल, बृजेश शर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, बाबूलाल भिवानिया, संतोष खरे, जगदीश कोरी, गुलाम गौस, शंभूदयाल शर्मा, देवानंद स्वामी सहित भारी तादाद मे खेलप्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
नागपुर को रौंद कर फाइनल पहुंची पंजाब
Advertisements
Advertisements