नही रूकेगी विकास की रफ्तार:पीएम

देश सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ेगा लड़ाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को १०.०९ करोड़ किसानों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत २०,९०० करोड़ रूपये की १०वीं किस्त जारी की। इस दौरान पीएम ने कहा कि देश पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। भारत को नए साल में अपने विकास की गति में तेजी लाने की जरूरत है और वह कोरोना महामारी से पैदा हुई चुनौतियों को विकास के आड़े नहीं आने देगा। उन्होंने कहा कि देश पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना का मुकाबला करेगा और अपने राष्ट्रीय हितों की भी रक्षा करेगा। प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत १०वीं किस्त जारी करने के बाद मोदी ने स्वास्थ्य, रक्षा और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में २०२१ में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में भी बात की। उन्होंने १४५ करोड़ से अधिक कोरोना की खुराक उपलब्ध कराने में भारत की उपलब्धि की भी सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि कितने ही लोग देश के लिए अपना जीवन खपा रहे हैं। ये काम पहले भी करते थे लेकिन इन्हें पहचान देने का काम अब हुआ है। हर भारतीय की शक्ति आज सामूहिक रूप में परिवॢतत होकर देश के विकास को नई गति और नई ऊर्जा दे रही है। भारत की अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है। इसने रिकॉर्ड विदेशी निवेश को भी आकॢषत किया है। विदेशी मुद्रा भंडार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जीएसटी संग्रह बढ़ रहा है। भारत इस वित्त वर्ष में ४०० अरब डॉलर का निर्यात करने के लिए तैयार है, यह बताते हुए मोदी ने कहा कि देश ने निर्यात और विशेष रूप से कृषि के मामले में भी नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शादी की उम्र मौजूदा १८ साल से बढ़ाकर २१ साल करने और पुरूषों के बराबर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने महिला उम्मीदवारों के लिए सैनिक स्कूलों और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के दरवाजे खोलने का भी जिक्र किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *