नहीं हुई ट्रेन से मृत युवक की शिनाख्त
उमरिया, बांधवभूमि। गत दिवस जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम अमहा मे ट्रेन से कट कर मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसके कारण फिलहाल उसे दफना दिया गया है। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह युवक ने गुड्स ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली थी। घटना की जानकारी के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवाया। इस दौरान काफी प्रयास के बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। लिहाजा पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनवा दिया गया है। इस मामले थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।