नहीं बची स्टेयरिंग मे फंसे ड्राईवर की जान
कटनी रोड पर दुब्वार के पास दो ट्रकों मे भीषण भिड़ंत
बांधवभूमि, उमरिया
बीते शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों मे हुई भीषण भिड़ंत के बाद स्टेयरिंग मे फंसे चालक की मौत हो गई। इस घटना मे कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े 7 बजे कटनी रोड पर ग्राम दुब्वार के पास कंटेनर पीबी 08 ओजी 8310 तथा ट्रक क्रमांक सीजी 13 एएस 4935 मे जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद चालक ट्रक की स्टेयरिंग मे फंस कर रह गया, जबकि उसका एक सांथी बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन मे फंसा ड्राईवर रावेन्द्र कोल दर्द के मारे चीख रहा था, जिसे पुलिस तथा अन्य लोगों की मदद से बमुश्किल निकाला गया परंतु तब तक वह निस्तेज हो चुका था। रावेन्द्र को आनन-फानन मे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच मे जुटी हुई है।