12 घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को निकाला गया बाहर
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। बांध में नहाना 32 वर्षीय युवक को महंगा पड़ गया नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। बांध में पानी अधिक होने की वजह से शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत की गई जैतपुर पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाला गया है।
बुद्धसेन पाव 32 निवासी कंठी टोला घर से कुछ दूरी पर स्थित कर्रावन बांध में नहाने गया था, नहाते नहाते वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। आसपास खड़े लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी बांध में अधिक होने की वजह से उसे नहीं निकाल सके, जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बुद्ध सेन पाव घर के नजदीक ही बांध में नहाने गया था नहाते नहाते गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई खबर लगते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन बांध में पानी अत्यधिक था जिसकी वजह से इसकी जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी गई एसडीआरएफ टीम के द्वारा 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया है पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisements
Advertisements