नहाते समय डूबने से महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघन्नारा निवासी एक महिला की बांध मे डूबने से मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती लल्ली पति गैंदलाल बैगा 45 निवासी ग्राम बाघन्नारा बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस करीब 2.30 बजे लल्ली बैगा गांव मे सुभान सिंह के घर के पास बने एक बांध मे नहाने गई थी। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी मे चली गई। घटना की सूचना गेंदू बैगा द्वारा देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव निकलवाया तथा पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के उपरांत परिजनों को सौंपा। इस मामले मे मर्ग कायम कर कार्यवाही शुरू की गई है।