शहडोल पुलिस की उल्लेखनीय कार्यवाही
शहडोल । कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले सीरत के जखीरे के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थों एवं नशीली दवाईयों के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। साथ ही कोरोना काल में जीवन रक्षक औषधियों की कालाबाजारी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश वैश्य के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया गया था।
इस विशेष टीम द्वारा उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए शहडोल के युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त में झोंकने वाले 4 अवैध कारोबारियों को हिरासत में लेकर 400 नग नशीली दवा को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने बताया कि विशेष कार्यदल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस लाईन के पास साईराम फार्मा के नाम से स्टॉकिस्ट का काम करने वाले दीपक मिश्रा और देवलाल तथा उनके साथियों द्वारा बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नशीले सिरप को उंचे दामों पर बेचा जा रहा है। प्राप्त सूचना पर विशेष कार्यदल द्वारा थाना कोतवाली के साथ काम करते हुए पुलिस लाईन के पास स्थित एक अधिवक्ता के मकान के पास से चार संदिग्ध व्यक्तियों को नशीली सीरप के साथ हिरासत में लेकर नशीले सीरप को ले जाने और अनाधिकृत व्यक्तियों को बेचने के बारे में पूंछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये दीपक मिश्रा पिता जयप्रकाश मिश्रा के पास से 200 नग कौडिमेक्स सीरप तथा उसके फार्मा पर मेडिसिन सप्लाय का काम करने वाले देवलाल कोल के पास से 180 नग सीरप कोडिमेक्स एवं लिंक्टस, तथा उनके साथ में नशा करने और अन्य नशेड़ियों को बेचने वाले अखिलेश मिश्रा पिता श्रीधर मिश्रा से 20 नग कोडिमेक्स सीरप तथा मुजरबीन खॉन से 20 नग नशीला सीरप जप्त किया जाकर थाना कोतवाली पर धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 म.न. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 1949 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों दीपक मिश्ना पिता जयप्रकाश मिश्ना उम्र 27 साल निवासी मकान नम्बर एमआयजी ए-838 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शहडोल, देवलाल कोल उम्र 33 साल निवासी ग्राम भमरहा थाना सिंहपुर जिला शहडोल, अखिलेश मिश्रा पिता श्रीधर मिश्रा उम्र 35 साल निवासी मेला मैदान वार्ड न. 17 सोहागपुर, मुजरबीन खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम चंदनिया थाना उमरिया शामिल है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण का मुख्य सूत्रधार दीपक मिश्ना है जो बी.फार्मा होकर रियास्मो लाईफसाईस नामक कम्पनी में एरिया बिजनेस मैनेजर होने की आड़ में नशीले कारोबार से जुड़ा है जो शहडोल और रायपुर में साईराम फार्मा के नाम से डिस्ट्रीब्यूटरशिप का काम करता था। दीपक मिश्रा ने अपने साथ देवलाल कौल और अखिलेश मिश्रा तथा मुजरबीन को भी इन नशीले सीरप को बेचने के लिए लगा रखा था। दीपक मिश्ना इन सीरप को अपनी डिग्री के आधार पर बहुत ही सस्ते दामों पर इन्हे खरीदता था और उचे दामों पर अपने साथियों के साथ बेचने का कारोबार कर रहा था।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
इस नशीले सीरप के जखीरे का पर्दाफाश करने में निरीक्षक राजेश मिश्ना, लवकेश
उपाध्याय उप निरीक्षक, एम.पी.अहिरवार, सउनि(अ) अमित दीक्षित, प्रधान आरक्षक निखिल श्रीवास्तव, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह, विकास मिश्ना, उमेश परस्ते और गिरीश मिश्ना की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पुलिस ने अवैध रेत परिवहन में 2 ट्रैक्टर किया जब्त
शहडोल। पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश के बाद अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर पुलिस कारवाही करती दिख रही है। गोहपारू पुलिस ने थाना क्षेत्र के नौगांवा से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने बताया कि रेत उत्खनन कर परिवहन करने की खबर मुखबिर द्वारा लगी थी सूचना लगते ही टीम मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है। पुलिस ने नरेंद्र यादव, विजय कुमार शर्मा, राजीव मिश्रा पर खनिज अधिनियम एवं विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक कमल मौर्य, सतीश मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।
Advertisements
Advertisements