नशीली वस्तु खिला कर महिला ने पार किये जेवर
बांधवभूमि, राजर्षि मिश्रा
चिल्हारी। स्थानीय अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बचहा मे महिला चोर द्वारा दिनदहाड़े घर मे घुस कर लाखों रूपये के जेवर रात पार करने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया जाता है कि लालमन पिता रामकिशोर काछी 30 निवासी ग्राम बचहा रोजगार के लिए गांव से कुछ दूर ग्राम कोयलारी गया हुआ था। इसी बीच यह वारदात हुई है। उन्होने बताया है कि एक अज्ञात महिला सोमवार को बच्चे के सांथ घर आई और झांसा देकर उनकी पत्नी मीरा बाई से घर के सभी जेवरात लाने को कहा। लालमन के अनुसार महिला द्वारा मीरा बाई को नशीली वस्तु खिला या सुंघा दी, जिससे वह बेहोंश हो गई। जिसके बाद वह जेवरात, साड़ी इत्यादि अन्य सामग्री लेकर चंपत हो गई। घटना के उपरांत जानकारी मिलने पर लालमन काछी घर पहुंचे। अभी तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। इस वारदात से पूरा परिवार दहशत मे है, उन्होने बताया कि उक्त महिला गैंग ने बचहा से सटे भरौली गांव मे बर्मन समाज के क़ई घरों को भी अपना निशाना बनाया है।