नव गठित मानपुर नगर परिषद के वार्डो का आरक्षण 22 अक्टूबर को

मानपुर/रामभिलाष त्रिपाठी। जिले मे नव गठित नगर परिषद मानपुर के वार्र्डाे के आरक्षण की कार्यवाही 22 अक्टूबर 2020 को संपन्न कराई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने देते हुए बताया है कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार नगर परिषद आम निर्वाचन 2020 के तारतम्य मे नवगठित नगर परिषद मानपुर के अंतर्गत आने वाले वार्डो के निर्वाचन हेतु यथा स्थिति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं सभी वर्ग के महिलाओं के लिए स्थानों मे आरक्षण की कार्यवाही 22 अक्टूबर 2020 को अपरान्ह 2 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही मे इच्छुक व्यक्ति नियत समय एवं स्थान मे उपस्थित रहकर भाग ले सकते हैं।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “नव गठित मानपुर नगर परिषद के वार्डो का आरक्षण 22 अक्टूबर को

  1. Hey there just required to give you A fast heads up. The textual content inside your content material appear to be running off the screen in Opera. I’m unsure if it is a structure difficulty or anything to do with browser compatibility but I figured I’d write-up to Permit you know. The format glance wonderful even though! Hope you obtain the issue set shortly. Many thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *