नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला पदभार
उमरिया। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व उन्होने पीएचक्यू भोपाल, इंटलीजेंस एसपी एवं आजाक एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर, शहडोल, सीएसपी इंदौर, भोपाल एवं छतरपुर मे अपनी सेवाएं दी है। इस मौके पर एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि जनता की सुरक्षा, कानून का राज, पुलिस मे संवेदनशीलता, त्वरित कार्यवाही उनकी प्राथमिकता मे है। पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाया जाएगा।