नये वर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाया तो होगी कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पुलिस एवं यातायात विभाग ने समस्त नागरिकों से नववर्ष के अवसर पर शांति एवं अनुशासन बनाये रखने की अपील की है। यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव ने बताया है कि 31 दिसंबर की रात नये वर्ष का स्वागत किया जाता है। इस दौरान युवा उत्साह मे आकर ऐसा कार्य कर बैठते हैं, जिससे उनके जीवन व सेहत के लिये जोखिम बढ़ जाता है। इसका खामियाजा उन्हे तथा उनके परिवार को भुगतना पड़ता है। इसे ध्यान मे रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस द्वारा नगर मे विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सूबेदार श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नववर्ष की पूर्व रात्रि पर यातायात पुलिस द्वारा नगर मे सघन गश्त की जायेगी। इस दौरान शराब का सेवन कर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।