नपा कर्मियों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
बांधवभूमि/नौरोजाबाद। नगर मे 17 जनवरी 2022 से चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत गत दिवस नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 7, इंदिरा चौक चौराहे मे आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बाबूलाल गुप्ता, स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा रूपेश सकतेल, प्रदीप सरवारी एवं कोविड प्रभारी संदीप शुक्ला सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।