नगर मे अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर नपा ने लगाया स्टीकर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर मे अव्यस्थित रूप से खड़े वाहनो पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके परिपालन मे नगर पालिका उमरिया द्वारा बस स्टेण्ड उमरिया मे अव्यवस्थित रूप से खड़े फोर व्हीलर वाहन पर स्टीकर चस्पा किया है, एवं स्टीकर के माध्यम से कहा कि 24 घंटे के अंदर वाहन हटाया जाए अन्यथा जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। विदित हो कि अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहन के आस पास सफाई नही हो पाती है, जिस पर यह कार्यवाही की जा रही है।