उमरिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गडपाले ने बताया कि नगरीय निकाय में सार्वजनिक स्थानो में साफ -सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं । गत दिवस वार्ड 14 सुभाष गंज की नाली तथा सफाई कार्य, वार्ड नंबर 10 और 11 में सफई कार्य, वार्ड नं 05 सफाई एवं नाली निकासी कार्य, वार्ड नं 06 बहरा धाम के पास सफाई कार्य किया गया।
चंदिया हास्प्टिल को किया गया सेनेटाईज
उमरिया। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अस्पतालों को सेनेटाईज कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य मे गत दिवस चंदिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया को सेनेटाईज किया गया, जिससे आम जन कोरोना संक्रमण से बच सके।