पहले कार्यक्रम में ही उपाध्यक्ष व कांग्रेस के एक भी पार्षद नही हुए शामिल
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल । प्रदेश की सबसे अहम माने जाने वाली नगरपालिका धनपुरी में नव गठित परिषद के निर्वाचन के संचालन के पहले ही विवादों के घेरे में आ गई, आज नव गठित परिषद के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा की अध्यक्ष व पार्षद सहित निर्दलीय पार्षद इस पदभार कार्यक्रम में सम्मलित हुए ,जबकि कांग्रेश के उपाध्यक्ष सहित पार्षद नदारद रहे , परिषर की पहली बैठक पदभार ग्रहण कार्यकम में कांग्रेशी पार्षद व उपाध्यक्ष शामिल न होकर अपनी मौन विरोध दर्ज कराई है। वही अब कांग्रेशियो का कहना है कि अनौपचारिक कार्यक्रम था, शपथ ग्रहण कार्यक्रम तो पहले ही हो गया था ,इसके बाबजूद भी इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम की उन्हें कोई सूचना नही दी गई जिससे वे शामिल नही हुए प्रदेश के 10 टॉपटेन में शुमार नगरपालिका धनपुरी में अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दैरान आज पदभार ग्रहण कार्यक्रम किया गया था , जिसमे नव निर्वाचित भाजपा अध्यक्ष रविंदर कौर छाबडा सहित निर्वाचित भजापा के 9 पार्षद सहित 6 निर्दलीय पार्षद सम्लित होकर पदभार ग्रहण किया ,लेकिन वही इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेश के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष हनुमान खण्डेलवाल सहित 13 पार्षद सम्लित नही हुए , जबकि कांग्रेश के उपाध्यक्ष हनुमान खण्डेलवाल सहित पार्षद नदारद रहे , परिषर की पहली बैठक पदभार ग्रहण कार्यकम में कांग्रेशी पार्षद व उपाध्यक्ष शामिल न होकर अपनी मौन विरोध दर्ज कराई है। वही अब कांग्रेशियो का कहना है कि अनौपचारिक कार्यक्रम था, शपथ ग्रहण कार्यक्रम तो पहले ही हो गया था ,इसके बाबजूद भी इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम की उन्हें कोई सूचना नही दी गई जिससे वे शामिल नही हुए आपको बता दे कि नगरपालिका धनपुरी में 13 जुलाई पार्षद का चुनाव हुआ था , जिसका परिणाम 20 जुलाई को सामने आया , इस परिणाम में कांग्रेश के 13 पार्षद निर्वाचित हुए थे , जबकि भाजपा के 9 निर्वाचित हुए थे तो वही 6 निर्दलीय पार्षद ने इस बार अपनी जगह बनाई थी , जिसके बाद 8 अगस्त को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान चौकाने वाले परिणाम सामने आए थे, भाजपा ने 16 मत पाकर अध्यक्ष पद की जीत हासिल की थी , तो वही कांग्रेश को 17 मत पाकर उपाध्यक्ष चुना गया था , जिसके बाद आज पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष सहित 9 भाजपा पार्षद व 6 निर्दलीय निर्वाचित पार्षद सम्मलित हुए जबकि कांग्रेश के उपाध्यक्ष सहित 13 पार्षद इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सम्मलित नही हुए पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेशि पार्षदो के शामिल नही होने के मामले में भाजपा नव निर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबडा का कहना है कि वो इस कार्यक्रम में शामिल क्यो नही हुए ये तो वही बता सकते है। लेकिन इस मामले में नव निर्वाचित कांग्रेश उपाध्यक्ष हनुमान खण्डेलवाल का कहना है कि उन्हें इस कार्यक्रम की सूचना नही मिली, जिससे कांग्रेशी पार्षद इस पदभार ग्रहण में शामिल नही हुए।
Advertisements
Advertisements