नगर पालिका के कार्यक्रम पर भाजपा का कब्जा
कांग्रेस ने उठाई आपत्ति, महामहिम राज्यपाल से की शिकायत
उमरिया। कांग्रेस ने नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा आयोजित लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रमो का भाजपाईकरण करने का आरोप लगाते हुए महामहिम राज्यपाल से इस संबंध मे शिकायत की है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि विगत शुक्रवार और शनिवार को शहर मे हुए चिल्ड्रन पार्क के लोकार्पण एवं वार्डो मे सीसी रोड, नाली निर्माण आदि के भूमिपूजन कार्यक्रमो पर भाजपाईयों का कब्जा करा दिया गया। इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से हितग्राहियों को लाभ तक वितरित कराये गये और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने खड़े रहे। श्री गौंटिया ने कहा कि इन आयोजनो मे केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही आमंत्रित किया गया, जबकि स्थानीय गणमान्य नागरिकों की घोर उपेक्षा की गई। उन्होने बताया कि सरकारी पैसे पर होने वाले कार्यक्रम शासन के मंत्री, विधायक और चुने हुए जनप्रतिनिधियों से ही संपन्न कराये जाने चाहिये परंतु जबसे भाजपा की सरकार आई है, तब से हर आयोजन पार्टीगत हो कर रह गये हैं। यह अनुचित और आपत्तिजनक है।
कार्यकर्ता बन कर रहे काम
कांग्रेस का कहना है कि प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी सरकारी मुलाजिमो की बजाय भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह पार्टी नेताओं का हुक्म बजा रहे हैं। उन्हे समझना होगा शासकीय कार्यक्रमो मे नियमो का पालन न करना अनुशासनहीनता की श्रेणी मे आता है। कांग्रेस ने महामहिम को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।