प्रक्रिया मे त्रुटि के कारण कलेक्टर ने दिये पुन: कार्यवाही के निर्देश
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के परिपालन मे नव गठित नगर परिषद मानपुर के अंतर्गत आने वाले वार्डो के निर्वाचन हेतु यथास्थिति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अन्य सभी वर्ग की महिलाओं के लिये आरक्षण की कार्यवाही 7 नवंबर 2020 को मध्यान्ह 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार उमरिया मे संपन्न कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विगत 22 अक्टूबर 2020 को आरक्षण की कार्यवाही की गई थी, जिसमे त्रुटि की वजह से कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा पुन: संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय एवं तिथि पर पहुंच कर आरक्षण की कार्यवाही मे भाग ले सकते है।