नगर परिषद चंदिया के कांग्रेस पर्यवेक्षक विक्रम खम्परिया का आगमन 3 को
चंदिया/झल्लू तिवारी। मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर परिषद चंदिया हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक/प्रभारी विक्रम खम्परिया आगामी 3 फरवरी 2021 को चंदिया आयेंगे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंदिया के अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि श्री खम्परिया अपरान्ह 2 बजे चंदिया मे अध्यक्ष एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों के संबंध मे रायशुमारी करेंगे। श्री तिवारी ने नगरीय क्षेत्र के ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों, पदाधिकारियों, संभावित दावेदारों तथा समस्त कार्यकर्ताओं से बैठक मे सांथियों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
राकेश कटारे मानपुर, नीरज नौरोजाबाद के पर्यवेक्षक
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया है कि मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के पूर्व अध्यक्ष राकेश कटारे को जिले की नगर पंचायत मानपुर तथा नीरज द्विवेदी को नगर पंचायत नौरोजाबाद का पर्र्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शीघ्र ही इन दोनो स्थानो पर बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जायेगी।