उमरिया।मानपुर नगर परिषद के15 वार्डों की सीमा के निर्धारण का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी मानपुर द्वारा तैयार किया गया है। जिनका अवलोकन अनुविभागीय अधिकारी मानपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय एवं दिवस में किया जा सकता है। इन प्रस्तावों के संबंध में दावाए आपत्ति या सुझाव प्रकाशन के सात दिवस के भीतर लिखित रूप में एसडीएम कार्यालय मानपुर में प्रस्तुत किया जा सकता है।
नगर पंचायत मानपुर के वार्डो के दावा-आपत्ति आमंत्रित
Advertisements
Advertisements
शानदार शुरुआत।