नगर की एक और बेटी बनी डाक्टर
श्रुति सिंघई ने पास किया नीट का एक्जाम, नागरिकों ने दी बधाई
उमरिया, बांधवभूमि न्यूज
जिले की एक और बेटी ने डाक्टरी की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। प्रतिष्ठित सिंघई परिवार की बिटिया श्रुति सिंघई ने हाल ही मे संपन्न नीट एक्जाम मे सफलता हांसिल कर प्रदेश के खण्डवा मेडिकल कॉलेज मे प्रवेश कर लिया है। उल्लेखनीय है कि श्रुति श्रीमती अंजना, स्व.बसंत ङ्क्षसघई की पुत्री एवं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता संतीष चंद सिंघई, सुभाष चंद सिंघई तथा शरद चंद सिंघई की भतीजी हैं। बचपन मे ही पिता का साया सिर से उठने के बाद श्रुति ने कड़ा परिश्रम कर यह मुकाम हांसिल किया है। इससे पहले उनकी बहन, एडवोकेट संतीष चंद सिंघई की बेटी पारूल ने भी ऐसी ही कामयाबी हांसिल की थी। श्रुति सिंघई को मिली इस सफलता पर परिजनो, ईष्ट-मित्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।