घर-घर शराब पहुंचाना चाहती है शिवराज सरकार
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर शराब पर जंग छिड़ गई है। कभी मध्यप्रदेश को शराबबंदी की ओर ले जाने के वादे, फिर नई दुकानें नहीं खोलने के ऐलान के बाद अब सरकार शराब को सस्ती करने जा रही है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कई हमले किए हैं। नाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार का शराब प्रेम एक बार फिर उजागर हुआ है। मध्यप्रदेश में नई शराब नीति लागू करने के शिवराज सरकार के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार को घेरा है। नाथ ने बुधवार को इस संबंध में एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शराब अब होगी सस्ती, ड्यूटी में कमी, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल महंगा, करो में कोई राहत नहीं, जबकि जनता लंबे समय से करो में कमी की मांग कर रही है। सरकार ने अपनी प्राथमिकता बता दी है। कमलनाथ ने अगले ट्वीट में कहा कि अब एक ही दुकान से देसी-विदेशी दोनों शराब बिक सकेगी, अब सुपर बाज़ार, एयरपोर्ट पर भी शराब मिलेगी, होम बार लायसेंस मिलेगा, घर में शराब रखने की सीमा बढ़ेगी। नई आबकारी नीति में शराब के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने व शराब की बिक्री बढ़ाने वाले कई निर्णय लिए गए हैं।
तीसरे ट्वीट में कहा कि शिवराज सरकार घर-घर में शराब पहुंचाना चाहती है ताकि सब मदहोश रहे। वही दूसरी तरफ़ प्रदेश में शराब माफिय़ाओं का क़हर भी जारी, अब भिंड में शराब से 4 लोगों की मौत। सरकार का शराब माफिय़ाओं पर कोई नियंत्रण नहीं, प्रदेश में अवैध और जहरीली शराब का अवैध कारोबार निरंतर जारी। वहीं कमलनाथ ने अपने चौथे ट्वीट में कहा कि जो लोग चुनाव के समय शराबबंदी की बात करते थे, वो आज शराब के सबसे बड़े पक्षधर हो गए हैं। यह है इनकी वास्तविकता।
नई शराब नीति पर कमलनाथ का हमला
Advertisements
Advertisements