26 देश विरोधी तत्वों को भेजा जाएगा आगरा सेंट्रल जेल, पहली सूची जारी
जम्मू ।जम्मू-कश्मीर की विभिन्न जेलों में बंद कुख्यात पत्थरबाज, ओवर ग्राउंड वर्कर और आतंकियों के मददगारों को अब प्रदेश के बाहर की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि घाटी की शांति में खलल डालने की पाकिस्तानी हैंडलरों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। पहली कड़ी में प्रदेश की विभिन्न जेलों में पीएसए के तहत निरुद्ध 26 देश विरोधी तत्वों को आगरा की सेंट्रल जेल में भेजने का फैसला किया गया है। गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। यह कार्रवाई हाल की टारगेट किलिंग की घटनाओं के मद्देनजर की गई है। प्रशासन की ओर से कुख्यात पत्थरबाजों की सूची तैयार की गई है जिन्हें प्रदेश के बाहर की जेलों उत्तर प्रदेश, हरियाणा व अन्य राज्यों में शिफ्ट किया जाना है।गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रीनगर के छह, बडगाम के चार, अनंतनाग-एक, पुलवामा-पांच, शोपियां-दो, बारामुला-तीन, बांदीपोरा के पांच अवांछनीय तत्वों को आगरा जेल भेजने का आदेश जारी हुआ है। सबसे अधिक संख्या में सेंट्रल जेल जम्मू में पीएसए में निरुद्ध 17 पत्थरबाजों व ओजीडब्ल्यू को बाहर की जेलों में भेजा गया है। घाटी में नेटवर्क तोड़ने के लिए जम्मू की जेल में इन्हें डाला गया था ताकि पाकिस्तानी हैंडलर इन तक पहुंच न सकें और चेन को तोड़ा जा सके।
इन्हें शिफ्ट करने का आदेश
जिला जेल बारामुला से फारूक अहमद मिसगर, शाहजैब यासीन वानी, अब्दुल करीम खुरू व अमीर हमजा शाह, सेंट्रल जेल श्रीनगर से निसार अहमद खान व उमर शल्बाफ उर्फ बिल बैटरी, जिला जेल कुपवाड़ा से जैनुल हफीज, सेंट्रल जेल जम्मू कोटभलवाल से अब्दुल मजीद खान, शौकत अहमद गनेई, साजिद अहमद शेख, शौकत अहमद डार, आदिल अहमद वागे, सुहैल अहमद भट, ओवैस अहमद गनेई, शाह ए जश्न पंडित, मोहम्मद खुमानी डार उर्फ गब्बर, रमीज राजा शेख, रमीज अहमद मल्ला, तारिक अहमद डार, मुदासिर अहमद लोन, बिलाल अहमद डार, मोहम्मद शफी डार, फयाज अहमद कुमार उर्फ नरसिमा व मुदासिर अहमद डार उर्फ सैठा, जिला जेल राजोरी से मोहम्मद मकबूल गनेई तथा जिला जेल पुंछ सज्जाद अहमद भट।
ध्वस्त होगा आतंकियों का नेटवर्क
Advertisements
Advertisements