ध्वस्त किया ढाबे का अतिक्रमण
दुष्कर्म का आश्रय रहे दो स्थानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
उमरिया। जिला मुख्यालय मे लालपुर के समीप हाईवे पर स्थित सिद्धि विनायक ढाबा के बाहर किया गया अतिक्रमण कल प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। इसके अलावा नई सब्जी मंडी के पास अतिक्रमण कर बनाये गये सब्जी के दुकान को भी ढहाया गया है। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनो नाबालिग के सांथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले मे सिद्धि विनायक ढाबा का नाम सुर्खियों मे रहा था। बताया जाता है कि सबसे पहले बच्ची के सांथ यहीं पर दुष्कर्म किया गया। वहीं सब्जी मंडी स्थित राहुल कुशवाहा की दुकान मे भी अपराध को अंजाम दिया गया था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले मे भी महिला सम्मान अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत माताओं तथा बेटियों के विरुद्ध गलत काम करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी है। यह कार्यवाही इसी अभियान का हिस्सा बताई जाती है। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी नीरज खरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके पाण्डेय, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, नगर निरीक्षक कोतवाली राकेश उइके सहित अन्य अमला उपस्थित था।