बांधवभूमि,उमरिया
डिंडौरी जिले की सीमा पर स्थित अमोलेश्वर धाम मे श्री श्री108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी का 71वां जन्मदिवस उत्साह और श्रद्धाभाव के सांथ मनाया गया। इस अवसर पर महाराज जी की पूजा-अर्चना महंत श्री रतन गिरी जी द्वारा की गई। संत श्री के जन्मदिन समारोह मे दूर दराज क्षेत्र व जिलों से आये प्रवासी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बढ़ी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित थे। कार्यक्रम मे श्री महाराज जी ने भक्तों को ईश्वर की भक्ति, माता-पिता, समाज व वंचितों की सेवा और सनातन धर्म को जागृत करने के निर्देश दिये। इस मौके पर कन्या एवं संत भोज तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
धूमधाम से मनाया संत बच्चू महाराज का जन्मोत्सव
Advertisements
Advertisements