धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती

धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती
उमरिया। महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती पर नगर के स्वर्णकार समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर स्थानीय सगरा मंदिर परिसर मे महराजा की पूजा अर्चना, भण्डारा तथा प्रसाद वितरण के सांथ सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा की गई। कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती पर सामाजिक उत्थान तथा कमजोर वर्ग की हर संभव मदद का संकल्प लेते हुए इस संबंध मे कार्ययोजना बनाने की सहमति बनी है। कार्यक्रम मे जिलेभर से स्वर्णकार बंधुओं ने सपरिवार पहुंच कर सहभागिता प्रदर्शित की। इस अवसर पर रमेश प्रसाद सोनी, द्वारिका प्रसाद सोनी, अशोक कुमार सोनी, भोल्ली सोनी, कीर्ति कुमार सोनी, प्रशांत कुमार सोनी, यश कुमार सोनी, प्रदीप कुमार सोनी, लखन सोनी, ध्यान सोनी, राजू सोनी, यशवन्त सोनी, विनोद कुमार सोनी, प्राचीर सोनी, अनुदेश सोनी, प्रियांश सोनी, अक्षत सोनी, देवांश सोनी, तनु सोनी, दूर्वा सोनी सहित बड़ी संख्या मे स्वर्णकार समाज के सदस्य उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *