केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति मे हुआ कार्यक्रम
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा पूर्व वर्षो की भांति वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत जरहा अंतर्गत सेहरा जलहली धाम मे विशेष कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य अतिथ्य तथा समाज के अध्यक्ष केके सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व सांसद एवं मंत्री ज्ञान सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया), भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह तथा थाना नौरोजाबाद के प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद थे। जयंती समारोह का शुभारंभ मां उचेहरा धाम से शौर्ययात्रा प्रारंभ कर हुआ। यह यात्रा पठारी, बरही, करकेली होते हुए उमरिया पहुंची, जहां खलेसर नाका मे स्थापित वीर शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चना किया गया। तत्पश्चात शौर्ययात्रा ने नगर भ्रमण किया और सगरा धाम मे बिराजे शंकर भगवान भोलेनाथ की आराधना कर लालपुर मे विश्राम किया। लालपुर से पुन: प्रारंभ हो कर शौर्य यात्रा नौरोजाबाद, पिनौरा, महुरा, डगडौआ, कोहका, देवरी मंजरा, घुलघुली, नरवार होते हुए कार्यक्रम स्थल ग्राम सेहरा जलहली धाम मे संपन्न हुई।
विभिन्न धार्मिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक आयोजन
मुख्य समारोह मे वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना की गई। अपने उद्बोधन मे अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समस्त अतिथियों का समाज की ओर से स्वागत व सम्मान किया गया तथा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक आयोजन हुए। कार्यक्रम मे उचेहरा धाम के बड़े महाराज भंडारी सिंह राजपूत, पूर्व सचिव मूरतध्वज सिंह, छत्रपाल सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य सूरज सिंह बघेल, हरबंस सिंह, इंद्रपाल सिंह, रामकृपाल सिंह, महाराणा क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष कमल सिंह, सचिव वरुण सिंह, कृष्णपाल सिंह, जगदीश सिंह, विनय सिंह, राजा बली सिंह, पुहप सिंह, ललन सिंह, पत्रकार देवलाल सिंह, सुरेश सिंह, हुकुम सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन उपयंत्री सुनील सिंह परिहार तथा आभार भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह जी द्वारा प्रकट किया गया।
धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
Advertisements
Advertisements