बांधवभूमि, धार
धार जिले के कुक्षी में दो समुदायों में विवाद हो गया। तनाव के बीच हालात संभालने के लिए कुक्षी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
धार जिले के कुक्षी में पटाखे चलाने को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। हालात काबू करने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
यह विवाद कुक्षी के भट्टी मोहल्ले में हुआ। सोमवार देर रात पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने आधी रात को ही पुलिस थाना पहुंचकर आवेदन दिया। एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को फरियादी रणजीत पिता रेमसिंह बामनिया निवासी भट्टी मोहल्ला की रिपोर्ट पर छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गई है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि हालात काबू में है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।