धर्म से मिलती सद्भावना की सीख
सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया संत गुरुनानक देव का प्राकट्य पर्व
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
समाज को धर्म, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाले महान संत गुरुनानक देव का 554वां प्राकट्य पर्व इस बार भी अपनी ख्याति के अनुरूप रहा। सिंधी समाज द्वारा 25 नवम्बर को दादी चैंची के गुरुद्वारे से शोभा यात्रा निकाल कर मंगल भवन मे पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई। इसी के साथ नगर मे तीन दिवसीय गुरू नानक जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमे सिंधी समाज के बच्चों और युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह मे तीनो दिन नगर मे गुरु की पवित्र वाणी का संकीर्तन गूंजता रहा।
अर्धरात्रि में जन्मे तारनहार
शनिवार की अद्र्धरात्रि मे जगत को मुक्ति का मंत्र देने वाले तारनहार संत गुरुनानक का जन्म होते ही पूरा मंगल भवन शंख, घडिय़ाल, ढोल, ताशों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। गुरू के प्राकट्य की खुशी मे वहां मौजूद नागरिकों ने परस्पर गले मिल और प्रसाद वितरण कर बधाइयां दीं। कार्यक्रम मे भोपाल से आई गायक मण्डली ने अपने गीतों से समा बांध दिया।
अखंड पाठ साहब का सामपन
रविवार को सुबह श्री अखंड पाठ साहब का समापन के साथ भोग साहब का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, विधायक शिवनारायण सिंह, पूर्व विधायक अजय सिंह ने दरबार मे मत्था टेका तथा जिलेवासियों को शुभकामनायें दीं। अपने उद्बोधन मे अतिथियों ने कहा कि सिंधी समाज ने संत गुरू नानक जी की जयंती को वर्षो से अनवरत रखा है। जिन्होने मानव जाति को दिखावा और आंतरिक व्याधियों को त्यागने का संदेश दिया था। यही रास्ता समाज को समृद्धि और संस्कारों के शिखर तक पहुंचा सकता है। कार्यक्रम मे राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, मेहदी हसन, मुमताज अली आदि गणमान्य लोगों ने भी नागरिकों को गुरुनानक जयंती की बधाई प्रेषित की। पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा समाजिक गतिविधियों मे सक्रिय योगदान देने वाले बच्चों, युवाओं और नागरिकों को सम्मानित किया गया।
निकली भव्य शोभायात्रा
गुरुनानक जयन्ती पर मंगल भवन मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हज़ारों लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया। शाम को गुरु जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए सिंधी कालोनी स्थित दादी चैची के गुरुद्वारे मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम मे बडी संख्या मे महिलायें, पुरुष, बुजुर्ग और युवा उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने मे पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर, अमर खियानी, देवानंद सचदेव, भगवान दास छतवानी, रमेश विशनदासानी, खेमचंद कोटवानी, विनोद आहूजा, विजय छतवानी, घनश्याम दासवानी, रोशन रंगलानी, नीरज चंदानी, रवि सचदेव, कामेश खट्टर, राहुल लालवानी, आदि का विशेष योगदान था।