धमकी देकर करता था दुष्कर्म, केस दर्ज
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र के गदहा दफाई मे एक नाबालिक के साथ शादी का झांसा देने व जान से मारने की धमकी देकर चार महिनोंं से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि किशन सिह गोंड निवासी वार्ड 03 गदहा दफ ाई द्वारा किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर काफी दिनों से दुष्कर्म किया जा रहा था। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। परेशान युवती ने आखिरकार थाना मे इसकी शिकायत की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 376 (2) (प), 376 (2) (द), 506 का अपराध दर्ज कर आरोपित की तलाश मे जुट गई।
ट्रेक्टर की चपेट मे आने से युवक की मौत
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुआ के पास ट्रेक्टर की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम मुन्ना कोल पिता मवासी कोल 28 साल निवासी खंती टोला चंदिया बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना अपने ससुराल से ट्रेक्टर मे बैठ कर अपने घर आ रहा था तभी तेन्दुआ के पास पहंचा ही था कि अचानक ट्रेक्टर के नीचे गिर जाने से ट्रेक्टर उपर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर टे्रक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
पानी मे डूबने से युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम चितरांव मे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गर्ई। मृतक का नाम सुखसेन पिता पिता रामदीन केवट 35 साल निवासी चितराव बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि सुखसेन कल दोपहर 12 बजे कुछ दोस्तो के साथ गांव के डेम मे नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक की तालश शुरू की। काफी देर बाद उसका का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना के सुभाषगंज मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पंकज पिता श्याम चरण 33 साल निवासी सुभाषगंज गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमरपुर के गड़रिया टोला नहर के पास एक्सीडेंट से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती मेकल रावत पति स्व.सुक्खु कोल 36 साल निवासी ग्राम डोली प्लांट घघरौटा थाना बरही जिला कटनी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों महिला का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार बरही अस्पताल जिला कटनी पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।