धनपुरी पुलिस ने पशु तस्करों पर की कार्यवाही

शहडोल/ सोनू खान। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अवैध मवेशी तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत धनपुरी पुलिस को मुखबिर द्वारा बताया गया कि कुछ व्यक्ति पिकअप में मवेशियों को धनपुरी तरफ से गोरेला पैन्ड्रा ले जा रहे हैं। जिस पर तत्काल धनपुरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बगइया पुल के पास जाकर कुछ देर इन्तजार करने पर देखा तो 2 पिकअप सफेद रंग की धनपुरी तरफ से आते दिखी। पुलिस को देखकर ये लोग भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रूकवाया गया। चालकों से नाम पता पूछने पर वाहन क्रमांक सीजी 18 एल 7890 के चालक ने अपना नाम नूर आलम  उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी नगर थाना गीदज जिला दन्तेवाडा छग का होना एवं उनके साथ वाहन में मो0 गौस कुरैसी निवासी गीदज, मो0 रसीद कुरैसी निवासी धनपुरी का होना वताये। पुलिस ने जब वाहन के उपर लगे तिरपाल को खुलवाकर देखा तो उसमें 42 नग बकरा/बकरी ठूॅस-ठूंस कर निर्दयता पूर्वक भरे थे। वाहन क्रं0 एमपी 18 जीए 4643 का चालक ने अपना नाम शिवा कोल उम्र 46 वर्ष निवासी झिल्ली दफाई धनपुरी का होना एवं वाहन में चालक के साथ जहूर कुरैसी निवासी धनपुरी और फारूक कुरैसी निवासी धनपुरी का होना वताये। वाहन के उपर लगे तिरपाल को खुलवाकर देखा तो उसमें 41 नग बकरा/बकरी ठूॅस-ठूंस कर निर्दयता पूर्वक भरे थे। दोनो वाहनों में चारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। वाहन एवं वाहनों में भरे बकरा/बकरियां के संबंध में दस्तावेज मांगने पर दोनों चालकों के द्वारा कोई बैध दस्तावेज न होना वताये। जिस पर धनपुरी पुलिस द्वारा उनके कब्जे से 83 नग मवेशी जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी उपनिरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला, सउनि विनोद तिवारी, प्रआर लालजी श्रीवास्तव, आर राजेश, मनोज, गिर्राज कंसाना की मुख्य भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *