दौड़ कर अटैक कर रहा दंतेल हांथी
सडक़ से गुजरना हो रहा दूभर, विभाग ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथियों का झुण्ड अब मुख्य मार्ग से गुजरने वाले मुसाफिरों पर भी आक्रमण कर रहा है। बीती रात बाईक पर जा रहा एक परिवार ऐसी ही घटना का शिकार हुआ है। बताया गया है कि इस हादसे मे परिवार की जान तो किसी कदर बच गई, परंतु हाथी ने बाईक को बुरी तरह से तबाह कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जंगली हाथियों के दल का एक दंतेल आसपास के गावों मे घुस कर भारी तबाही मचा रहा है। बताया जाता है कि यह लोगों को देखते ही उनकी ओर दौड़ पड़ता है। कुछ दिन पहले यह हांथी ताला के पास बिझरिया स्थित के रिसोर्ट मे घुस गया और वहां के पेड़-पौधे उखाडऩे लगा। इसी बीच उसने वहां के मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि भूरे कलर का यह दंतेल हांथी न तो शोर मचाने पर भागता है, नां ही पटाखे फोडऩे से। हांथी के उत्पात से क्षेत्र मे भय और रोष व्याप्त है। फिलहाल दंतेल हांथी और उसके और सांथी ताला से आगे पतौर तथा पनपथा मुख्य मार्ग के आसपास विचरण कर रहे हैं। जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन जंगली हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है। बांधवगढ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने जनता से अपील की है कि पनपथा के आसपास सडक़ से गुजरते समय बेहद सावधानी रखें। सांथ ही टेढ़े दांत वाले जंगली हाथी के पास न जांय।