जिला मुख्यालय मे घायल युवकों को देखने पहुंचे कलेक्टर
उमरिया। विगत 24 घंटों के दौरान जिले मे दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। इनमे एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका जिला अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है। पहला हादसा थाना कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव के पास हुआ। बताया गया है कि नरेन्द्र पिता जयंत सिंह 18 निवासी गोयेरा पाली और अमित सिंह पिता राजकुमार 32 निवासी बगदरी ग्राम बगदरी से पाली जा रहे थे। इसी दौरान रायपुर के पास अज्ञात चार पहिया वाहन उन्हे जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। इस घटना मे घायल दोनो युवकों को 108 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां कुछ ही घंटों मे नरेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई।
कैप्सूल ने बाईक सवार को रौंदा
दूसरी घटना जिला मुख्यालय के खलेसर नाका के पास हुई, जिसमे बाईक पर महरोई से चपहा की ओर जा रहे राजाराम कोल पिता दुकाली 36, राजू सिंह पिता डोमारी राठौर 60 तथा कमलू पिता लक्ष्मण बैगा सभी निवासी महरोई पर एक कैप्सूल वाहन चढ़ बैठा। गनीमत यह रही कि वाहन की गति ज्यादा तेज नहीं थी जिसकी वजह से तीनो बाल-बाल बच गये। हलांकि उन्हे हल्की फुल्की चोटें आईं। घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। दोनो दुर्घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए विवेचना प्रारंभ की है।
अव्यवस्था पर कलेक्टर नाराज
हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इस मौके पर अस्पताल की अव्यवस्था पर उन्होने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।