मानपुर जनपद मे 28 जनवरी और करकेली-पाली मे 16 फरवरी को मतदान
उमरिया। प्रदेश मे त्रिस्तरीय चुनावों के तिथियों की घोषणा होने के सांथ ही जिले मे राजनैतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। चुनावी मैदान मे ताल ठोंकने वाले उम्मीदवार जनता से संपर्क कर अपनी संभावनायें टटोलने मे जुट गये हैं। उल्लेखनीय है कि जिले मे दूसरे और तीसरे अर्थात दो चरणो मे निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसके तहत पहले चरण मे मानपुर जनपद मे 28 जनवरी तथा दूसरे चरण मे करकेली व पाली जनपद मे 16 फरवरी को वोट डाले जायेंगे।
कलेक्टर ने ली बैठक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये हैं। गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मे स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों मे आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो कि परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी। इसके प्रावधान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों के कर्मियों, त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, सीईओ इला तिवारी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम पाली नेहा सोनी अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह है कार्यक्रम
जिले मे मतदान दो चरणों मे 28 जनवरी और 16 फरवरी 2022 मे होंगे। पहले चरण मे मानपुर तथा द्वितीय चरण मे करकेली तथा पाली जनपद का चुनाव संपन्न होगा। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य द्वितीय चरण के लिये 13 दिसंबर और तृतीय चरण के लिये 30 दिसंबर को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख द्वितीय चरण के लिये 20 दिसंबर और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी को अपराहृ 3 बजे तक है। मतदान (यदि आवश्यक हों), द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
जिला-जनपद सदस्य का चुनाव ईवीएम से
जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईवीएम से मतगणना द्वितीय चरण के लिये 1 फ रवरी और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। जबकि पंच और सरपंच पद के जिले वोटिंग मतपत्रों से होगी। मतदान केन्द्र पर पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी।
करकेली मे साढ़े चार, पाली मे डेढ़ वार्ड
भौगोलिक स्थिति के अनुसार करकेली जिले का सबसे बड़ा जनपद है, जिसमे जिला पंचायत के साढ़े 4 और जनपद के 25 वार्ड आते हैं। यहां के ग्राम पंचायतों की संख्या 107 है। पाली मे जिला पंचायत के डेढ़, जनपद के 15 वार्ड एवं 44 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं मानपुर मे जिला पंचायत के 4 एवं जनपद के 24 वार्ड तथा 79 ग्राम पंचायतें शुमार हैं। क्रम के अनुसार मानपुर मे जिला पंचायत का वार्ड क्रमांक 1 से 4, करकेली मे 5 से 8 तथा 9 का अंश भाग और पाली मे 9 का अंश भाग व वार्ड नंबर 10 आते हैं।