दोस्तों ने की युवक की हत्या

तीन सप्ताह बाद रेत मे दबी मिली लाश, जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि,उमरिया
तीन सप्ताह से लापता एक युवक की लाश कल पीली कोठी के जंगल मे जमीन मे दफन मिली है। लाश की पहचान विशाल पिता रामलाल पनिका 29 वर्ष निवासी पुराना कलेक्ट्रेट कालोनी के रूप मे की गई है। इस मामले मे पुलिस विक्की चौधरी व उमेश कुशवाहा निवासी फजिलगंज तथा सेफ हुसैन निवासी लोहारगंज सहित तीन संदेहियों को हिरासत मे लिया है। तीनों ही मृतक के दोस्त हैं। हालांकि पुलिस ने अभी अपनी तरफ से इस मामले मे कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि मृतक अपने एक दोस्त की बात अपने मोबाइल से उसकी प्रेमिका से कराता था। इसके लिए वह पैसों की मांग कर रहा था। संभवता पैसों की मांग ब्लैकमेलिंग के अंदाज में थी और इसी लिए उस दोस्त ने विशाल की हत्या कर दी।
18 अक्टूबर से था लापता
बताया जा रहा है कि युवक करींब 24 दिन पूर्व 18 अक्टूबर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाने मे की थी। उमरिया में अपने दोस्त की हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले एक नही बल्कि मृतक के ही तीन दोस्त हैं। जिन्हें पुलिस ने फिलहाल संदेही के रूप मे हिरासत में लिया है, और मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है। सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि आरोपित दोस्तों मे एक दोस्त अपनी प्रेमिका से अक्सर मृतक के मोबाइल से बात करता था। जिसके बदले मे मृतक आर्थिक मदद चाहता था।
पहले बुलाया, फिर ली जान
बताया जाता है कि इसी बात से नाराज आरोपित दोस्त एकजुट हुए और 18 अक्टूबर की शाम विशाल को घटना स्थल पर बुलाया गया। यहां तीनो दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त विशाल को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद लाश को जमीन मे दफन कर दिया गया। लापता युवक की गुमशुदगी कायमी के बाद से ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। विशाल की तलाश के लिए सीडीआर की मदद भी ली जा रही थी। इसी बीच संदेहियों से कुछ जानकारी मिली जिसके बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध का खुलासा हो पाया है। रविवार को पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव की बरामदगी की है और पीएम के लिए शव को भेज दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *