नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ३१ लाख ८८ हजार ४५४ हो गया है। राहत की बात है कि इनमें २४ लाख २३ हजार ९४ लोग ठीक भी हो चुके हैं। अभी ७ लाख ६ हजार २० मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के चलते अब तक ५८ हजार ७७३ मरीजों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। मतलब जिस स्पीड से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसके मुकाबले मृत्यु दर १.५८ प्रतिशत ही है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक जितने लोगों की मौत हुई है उनमें ६९ प्रतिशत पुरूष और ३१ प्रतिशत महलाएं थीं। आयु के हिसाब से देखें तो अब तक ३६ प्रतिशत मरने वालों की उम्र ४५-६० साल के बीच थी और ५१ प्रतिशत लोग ६० या इससे ज्यादा आयु वर्ष के थे।
अभी स्कूल-कॉलेज खोलने के निर्देश नहीं
देश में एक सितंबर से अनलॉक ४ की शुरूआत के बाद से स्कूल और कॉलेज खोले जाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा किसरकार की ओर से स्कूल और कॉलेज खोले जाने को लेकर अब तक कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। महामारी के चलते मार्च से ही देश में एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन बंद हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में जो भी गतिविधियां शुरू की जा रही हैं, उसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एसओपी जारी करती है। जब भी फैसला होगा, इसे लेकर एसओपी जारी किया जाएगा।
देश मे 31.88 लाख पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
Advertisements
Advertisements