इसलिए देश मे जरूरी है जातिगत जनगणना
शहडोल जिले के ब्यौहारी में गरजे कांग्रेस नेता राहल गांधी, कहा-सबको मिले समान अधिकार
बांधवभूमि, सोनू खान
मध्यप्रदेश, शहडोल
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी ने एक बार फिर जाति जनगणना कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं। केंद्र सरकार का कोई भी निर्णय हो छोटे से छोटा, बड़े से बड़ा, मनरेगा कैसे काम करेगी। ये सारे निर्णय अंत में यही अफसर लेते हैं। इनमें से तीन अफसर ओबीसी वर्ग के हैं। इससे बड़ा आदिवासी वर्ग का अपमान क्या हो सकता है। आदिवासियों, ओबीसी, एससी, एसटी को कितना हक मिलना चाहिए, इसलिए हमने जाति जनगणना की बात की है।
भाजपा की प्रयोगशाला में मुर्दों का इलाज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंगलवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता आडवानी की एक किताब का जिक्र करते हुए कहा कि आडवानी जी ने कहा था कि आरएसएस और भाजपा का सच्चा कारखाना गुजरात में नहीं है मगर मध्यप्रदेश में है। भाजपा पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा की लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी कर लिया जाता है। चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी का ये पहला और 10 दिन के अंदर दूसरा मप्र का दौरा है। विंध्य क्षेत्र की 30 विधानसभा सीट में पिछली बार कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर नहीं था। 30 में से सिर्फ 6 सीट ही कांग्रेस को मिली थीं।
सीधी पेशाबकांड का जिक्र
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में महाकाल के पैसे चोरी नहीं किए जाते लेकिन मध्यप्रदेश में महाकाल से चोरी की जाती है। बच्चों की किताबों, मिड डे मील का पैसा मध्यप्रदेश में चोरी किया जाता है। व्यापमं में एक करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जाता है। पटवारी बनने के लिए 15 लाख की रिश्वत ली जाती है। भाजपा की लैबोरेटरी में हर रोज तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बीजपी नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं। जो जानवरों को भी नहीं खिलाया जाता वो यहां आदिवासियों को खिलाया जाता है।
पीएम मोदी के वनवासी कहने पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आदिवासियों को वनवासी कहने पर घेरा और कहा कि शब्द बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। आदिवासी शब्द का मतलब जो पहले आये थे, जो इस जमीन के मालिक थे। उनको हम आदिवासी कहते हैं। मतलब ये कोई खोखला शब्द नहीं है। इसका मतलब हिन्दुस्तान की जमीन, जल, जंगल पर आपका सबसे पहला हक बनता है। दूसरी तरफ वनवासी मतलब आपका जमीन पर हक नहीं बनता, इसलिए भाजपा के नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं। इनका कहना है कि आपको जंगल में रहना है। ये आदिवासी और वनवासी शब्द का फर्क है। पहले मोदी भाषणों में वनवासी कहते थे, मैंने कहा आप आदिवासियों का अपमान मत करो। अब वो वनवासी नहीं कहते अब आदिवासी कहते हैं, लेकिन दिल और दिमाग में वनवासी। हमारी नियत साफ है। दिल, दिमाग, मुंह, कर्मों से आदिवासी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की अपील
कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, संगठन प्रभारी संजय कपूर, अजय सिंह राहुल, विधायक कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, सुनील सराफ सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए जनता से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनवाने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, जीतू पटवारी, रामेश्वर नीखरा, उमरिया जिलाध्यक्ष अजय सिंह, शहडोल सुभाष गुप्ता, अनूपपुर रमेश सिंह सहित प्रदेश और संभाग भर के कांग्रेस नेता और हज़ारों की तादाद मे नागरिक उपस्थित थे।