देश मे कोरोना की दूसरी लहर, कई राज्यों के बढ़ रहे एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश अब कोरोना की दूसरी लहर की तरफ बढ़ने लगा है। ऐसा हम नहीं बोल रहे हैं। आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं। कोरोना के एक्टिव केस (ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है) पर नजर डालें तो पिछले 3-4 दिनों में इसके कम होने की रफ्तार घटने लगी है।मतलब आज से 7 दिन पहले हर दिन 15 से 24 हजार तक एक्टिव केस कम हो रहे थे। यह आंकड़ा अब 2-3 हजार के बीच आ गया है। 2 नवंबर को देश में 21 हजार 447 एक्टिव केस कम हुए थे। फिर 3 नवंबर को 7 हजार और 4 नवंबर को ये घटकर 6 हजार पर आ गया था।

2 दिन से 3 हजार से भी कम एक्टिव केस घट रहे
पिछले दो दिनों से 3 हजार से भी कम एक्टिव केस घट रहे हैं। 7 नवंबर को 2995 और 8 नवंबर को 2210 एक्टिव केस घटे हैं। मतलब साफ है कि अब ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 18, शनिवार को 19 और रविवार को 11 राज्यों के एक्टिव केस में इजाफा देखने को मिला है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले 3-4 दिनों में एक्टिव केस घटने की बजाय फिर से बढ़ने लगेंगे। ऐसा हुआ तो ये देश में कोरोना की दूसरी लहर मानी जाएगी। देश में अब तक 85 लाख 56 हजार 878 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 5 लाख 10 हजार 135 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 79 लाख 18 हजार 221 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते 1 लाख 26 हजार 683 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “देश मे कोरोना की दूसरी लहर, कई राज्यों के बढ़ रहे एक्टिव केस

  1. Hi there! This can be my 1st comment here so I just planned to give A fast shout out and say I actually take pleasure in reading through your content. Is it possible to counsel some other blogs/Web sites/discussion boards that deal with the identical subjects? Many thanks a ton! sasilu.se/map6.php blanda finbetong f?¶r hand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *