देश को पीएम आवास नहीं सांस चाहिए:राहुल गांधी
नई दिल्ली ।कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश का हाल बेहाल किया हुआ है। रोजाना संक्रमण के 3 से 4 लाख मामले डरा रहे हैं। साथ ही हर दिन हजारों लोगों की मौत की खबरें भी आ रही हैं। इस सब के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस मुश्किल दौर में भी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट चालू रखने को लेकर कटाक्ष किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे प्रधानमंत्री आवास पर राहुल ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए। राहुल ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में आम लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये लंबी कतार में खड़े हैं तो दूसरी तस्वीर में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए खुदाई का काम चालू दिख रहा है। इन तस्वीरों के साथ राहुल ने लिखा है- देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 13 एकड़ जमीन पर नया संसद भवन तैयार किया जाना है। प्रोजेक्ट का एक हिस्सा अगले साल दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास और उपराष्ट्रपति भवन बनाए जाएंगे। इसे पूरा करने की समयसीमा 2024 रखी गई है। बता दें कि प्रोजेक्ट पर कुल 971 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट को जिस गंभीरता से लिया जा रहा है उसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कोरोना के चलते देश की हालत बेहाल होने के बावजूद इस प्रोजेक्ट पर काम लगातार जारी है।
देश को पीएम आवास नहीं सांस चाहिए:राहुल गांधी
Advertisements
Advertisements