देश कोरोना से मौत में आगे विकास दर में पीछे: राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड यह है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण  से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई एशियाई देशों से आगे है और विकास दर में पीछे है। उन्होंने जानेमाने अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा संग्रहित आंकड़े साझा करते हुए ट्वीट किया, मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे कांग्रेस नेता ने जो आंकड़े साझा किए उसके मुताबिक, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है। राहुल गांधी ने दुर्लभ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों मे कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 5. 62 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 13.49 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में भी हर रोज कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,58,483 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,576 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 83,83,602 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,31,578 लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4.5 लाख से नीचे है इस समय देश में 4,43,303 एक्टिव केस हैं

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “देश कोरोना से मौत में आगे विकास दर में पीछे: राहुल गांधी

  1. Hey there! I understand This can be to some degree off topic but I had been asking yourself when you knew where I could receive a captcha plugin for my comment kind? I’m using the identical web site System as yours and I’m getting issues obtaining one particular? Thanks quite a bit! oratrg.se/map26.php immediate spray tan

  2. Spot on with this particular compose-up, I Truthfully feel This web site wants a great deal more interest. I’ll probably be back again all over again to determine additional, many thanks for the data!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *