दूसरे दिन ही पुलिस की गिरफ्त मे आ गए चोर

 

चोरी का लाखों का सामान भी पुलिस ने किया बरामद

शहडोल/सोनू खान। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने सोचा था कि वे चोरी का माल बेचकर मस्त हो जाएंगे। लेकिन चोरी की घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अमलाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ०२ सितंबर को शैलेन्द्र सिह निवासी वार्ड नं. १७ ओपीएम अमलाई ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया की वार्ड नं. १९ ईटा भट्टा अमलाई में अमाया डेयरी फार्म के नाम से डेयरी फार्म संचालित है जिसमें सोया पनीर बनाने की मशीन एवं डीप फ्रीजर भी रखा था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत करीबन २०१७०० रु है। रिपोर्ट पर धारा ४५७, ३८० का पंजीबद्ध किया गया प्रक:ण मे चोरी गया मसरूका दो लाख रूपए की कीमत का होने पर से एसडीओपी धनपुरी द्वारा थाना प्रभारी अमलाई को तत्काल पुलिस टीम गठित कर चोरी गये माल व आरोपियो की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीराम परते द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर शातिर चोरो व संदेहियो से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो आरोपी जगदीश पटेल उम्र २८ वर्ष नि. वार्ड नं. १९ नि. ईटा भट्टा एवं राहुल विश्वकर्मा उम्र २३ वर्ष निवासी ईटा भट्टा 1-2 सितंबर की दरमियानी रात डेयरी प्लांट का ताला तोडकर उपरोक्त मशीनरी व फ्रीजर चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से उपरोक्त चोरी का पूरा मसरूका कीमती करीबन दो लाख का बरामद हुआ उक्त आरोपियो से चोरी के अन्य प्रकरणो के संबंध मे भी मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो आरोपी राहुल विश्वकर्मा नें 5 जुलाई को ओपीएम अमलाई से बजाज डिस्कवर मोटरसायकल चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। जिस पर थाना अमलाई मे धारा ४५७, ३८० ताहि. पंजीबद्ध है। इस प्रकार थाना अमलाई के पुलिस टीम व्दारा अपराध घटित होने की १२ घंटे के भीतर चोरी गया पूरा सामान व आरोपियो को गिरप्तार किया गया तथा आदतन चोर राहुल विश्वकर्मा एवं जगदीश पटेल को गिरप्तार कर न्यायालय भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक विकास सिह सउनिरी. सूर्यप्रताप सिह, प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी, आर. धर्मेन्द्र शुक्ला, आरक्षक आत्माराम महोबिया, आरक्षक मनोज, शैलेन्द्र, ज्योतेन्द्र और राकेश सिह की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला व्दारा अमलाई पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु कहा गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *