दूल्हा-दुल्हन समेत घर मे सो रहे पांच लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने की खुदकुशी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सनसनीखेज वारदात हुई। यहां घर में सो रहे पांच लोगों की बेरहमी से हत्या करने के बाद हत्यारे ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया, इसके कारण की पुलिस जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक मैनपुरी के किशनी थाना इलाके का गांव गोकुलपुरा अरसारा में शनिवार की सुबह एक परिवार में पांच लोगों के सामूहिक हत्याकांड से इलाका दहल गया। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि गांव का रहने वाले शिववीर ङ्क्षसह ने अपने दो भाई, पत्नी, बहनोई, भाई की नवविवाहित पत्नी और दोस्त कि धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है। खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। वहीं तीन अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंची है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *