ग्रामीणो से जाना योजनाओं का हाल, अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस अचानक मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डोभा का दौरा कर शासन की योजनाओं का जायजा लिया। इस मौके पर वे गांव मे संचालित उचित मूल्य की दुकान मे पहुंची और वहां मौजूद लोगों से खाद्यान्न वितरण के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने दुकान संचालक को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को शासन की मंशा अनुसार सही मात्रा मे खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मंत्री सुश्री सिंह ने ग्राम परासी, मैरी, मझौली, गढवार, मरदरी, महामन, गोहड़ी आदि ग्रामों के ग्रामीणो से रूबरू चर्चा कर उनसे शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में पूछतांछ की। आजाक मंत्री ने ग्रामीणो से मनरेगा योजना के तहत कार्य की उपलब्धता तथा मजदूरी भुगतान की जानकारी प्राप्त की। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी किस्तों, ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत तैयार किए गए प्रकरणों की जानकारी, रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता तथा फसलों की बुवाई तथा वर्तमान मे उनकी स्थिति के संबंध मे विस्तार से बात की। इस अवसर पर उन्होने मौके पर ही अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।