बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कभी कभी मजाक इंसान के लिए इतना भारी पड़ जाता है कि उसकी जान चली जाती है। शहड़ोल जिले के गोहपारू में भी दुल्हन के भाई को दूल्हे के रिश्तेदार के पहचान की एक महिला से मजाक करना इतना महंगा पड़ा कि दुल्हन के भाई की जान चली गई, दरअसल शहड़ोल जिले के गोहपारू थाने में एक शादी के दौरान बहन के सुसराल एक कार्यक्रम में शामिल होने गया दुल्हन का भाई दूल्हे के रिश्तेदार की पहचान की महिला से चौथी छुड़ाने के कार्यक्रम के दौरान दूसरी बार मजाक किया ,जो कि दूल्हे के रिश्तेदार को नागवारा गुजरा और सर पर लट्ठ दे मारा , जिससे दुल्हन के भाई की मौत हो गई, वही पुलिस ने जीजा के खिलाफ़ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिले के गोहपारू थानां क्षेत्र मोहतरा मोगरियाडोंगरी टोला निवासी संतोष सिंह की 28 फरवरी को बारात लेकर थाना जयसिंहनगर प्यारे सिंहके यहां गए थे, वहां पर प्यारे सिंह की लड़की अर्चना सिंह के साथ संतोष सिंह की शादी हो रही थी ,इस दौरान दूल्हे का रिश्तेदार विश्वनाथ सिंह के पहचान की लड़की से दुल्हन का भाई शिवप्रसाद सिंह ने मजाक किया था , जो दुल्हे के रिश्तेदार विश्वनाथ को अच्छा नही लगा , जिसके दो दिन बाद दुल्हन का भाई शिवप्रसाद सिंह अपने 15-20 रिस्तेदारो के साथ बहन की शादी की रस्म चौथी छुड़ाने के लिए बहन के ससुराल मोहतरा आए थे , इस दौरान चौथी के कार्यक्रम के बीच नाच गाना चल रहा था , तभी दुल्हन का भाई शिवप्रसाद दूल्हे के रिश्तेदार विश्वनाथ के पहचान की लड़की से एक बार पुनः मजाक किया जो कि विश्वनाथ को नागवारा गुकरा और सभी की मौजूदगी में उसने शिव प्रसाद के से पर लट्ठ से वार कर दिया , जिससे गभीर अवस्था मे उपचार के लिए मेडिकल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया, जिस पर मेडिकल कालेज से 0 में मामला कायम कर डायरी गोहपारू पुलिस सुपर्द लर दी गई , जांच पड़ताल के दौरान विश्वनाथ के ख़िलाफ़ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर , 24 घंटे के अंदर गोहपारू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की है। शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि शादी समारोह में एक महिला को किसी ने अपशब्द बोले थे , जिस पर से महिला के ही रिश्तेदार ने ही अपशब्द बोलने वाले के सर पर डंडा मारा, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई थी, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दुल्हन के भाई को मजाक करना पड़ा महंगा, रिश्तेदार ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements