दुर्दान्त अपराधी फुकलू के घर पर चला बुल्डोजर

दुर्दान्त अपराधी फुकलू के घर पर चला बुल्डोजर
पुलिस-राजस्व विभाग ने ढहाया अतिक्रमण कर बनाया गया मकान
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोाजाबाद। क्षेत्र मे अपराध और भय का पर्याय बन चुके बदमाश शीतल कोल उर्फ फुकलू का मकान ढहा दिया गया है। राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी शीतल कोल ने अवैध कमाई से एसईसीएल की शासकीय भूमि पर मकान खड़ा कर लिया था। जिसे तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नौरोजाबाद रमेश परमार के नेतृत्व मे ध्वस्त कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। पुलिस ने बताया है कि जिले के आदतन अपराधी, गुण्डों व निगरानी बदमाशो द्वारा किये गये अवैध कब्जो पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
40 से ज्यादा अपराध दर्ज
दरअसल आरोपी शीतल कोल उर्फ फुकलू कुछ दिनो से अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनता जा रहा था। वह क्षेत्र मे लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद मे मारपीट, हत्या की कोशिश, चोरी, लूट, डकैती, अवैध शस्त्र रखने, अपहरण, बलात्कार जैसे करीब 40 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं जो न्यायालय मे विचाराधीन हैं।
जेल मे बंद है बदमाश
हाल ही मे फुकलू ने महेश के साथ मिल कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले मे पुलिस ने धारा 294, 394, 395, 397 तथा 25बी आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह जिला जेल मे है।
एसपी के निर्देशन मे कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, एसडीओपी पाली जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अशोक झा, सउनि पुरुषोत्तम गर्ग, प्रआर राम सिंह, महेश मिश्रा, देवी सिंह, कृष्णा कुम्हरे व स्टाफ थाना नौरोजाबाद की प्रभावी भूमिका थी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *