दुर्गा को मिली अनुकंपा नियुक्ति
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्राम पंचायत सचिव दल सिंह परस्ते की सेवा काल मे मृत्यु के पश्चात उनकी बेटी कु. दुर्गा परस्ते को जनपद पंचायत करकेली मे ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया है।
नेउसा मे राजस्व शिविर का आयोजन
बांधवभूमि, बिरसिंहपुर
तहसील क्षेत्र के ग्राम नेउसा मे राजस्व शिविर का आयोजन तहसीलदार पाली कोमल रैकवार की उपस्थिति मे किया गया। इस मौके बटनवारा के 3, फौती के 4 तथा वृद्धावस्था पेंशन हेतु 3 बीपीएल आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नाम मौके पर बीपीएल सूची मे जोड़े गये, वहीं तीन फौती लाल स्याही से ऋण पुस्तिका पर अंकित कराई गई। शिविर मे 2 शिकायतें मनरेगा का भुगतान न होने की प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि एसडीएम पाली नेहा सोनी के मार्गदर्शन मे अनुभाग अंतर्गत प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु लगातार राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
गेहू उपार्जन हेतु 16311 किसानों का पंजीयन
बांधवभूमि, उमरिया
रबी विपणन वर्ष 2022- 23 समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु जिले मे बनाए 35 केंद्रों के माध्यम से 16311 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि पंजीकरण मे मानपुर के 9949, चंदिया के 2881, बिलासपुर के 1435, बांधवगढ़ के 685, पाली के 526, करकेली के 443 तथा नौरोजाबाद के 392 किसान शामिल हैं।
हायर स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क परीक्षायें संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क परीक्षा संपन्न हो गई। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की परीक्षा 7 केन्द्रों मे कराई गई। परीक्षा मे कुल दर्ज 311 मे से 305 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 6 अनुपस्थित रहे। इसी तरह हाई स्कूल के समस्त विषयों की परीक्षा 11 केन्द्रों मे संपन्न हुई। परीक्षा मे कुल दर्ज 653 मे से 632 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 21 अनुपस्थित रहे। दोनो कक्षाओं की परीक्षाओं का जिला शिक्षा अधिकारी ने जायजा लिया। इस दौरान नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नही हुआ। परीक्षा का संचालन मण्डल के निर्देशानुसार एवं व्यवस्थित पाया गया। समस्त केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केन्द्रों पर 144 धारा लगाने के फलस्वरूप बाहरी एवं आसामजिक तत्वों की भीड़ नही दिखाई दी। परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।