दुरूस्त हो नगरों की सफाई व्यवस्था

निकाय अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश, दूर करें आवारा पशुओं की समस्या
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने जिले के नगरीय निकाय अधिकारियों को शहरों की साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत पार्क, घाट व प्रमुख चौक चौराहों के आसपास स्वच्छता, डिवाईडरों की रंगाई-पुताई तथा खाली एरिया मे पेवर ब्लाक लगवाये जाने आदि कार्य शामिल हैं। कलेक्टर श्री त्रिपाठी गत दिवस सभागार मे आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया ज्योति सिंह, नौरोजाबाद किशन सिंह, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर राजेश पारस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, सिटी मिशन मैनेजर शहीद मंसूरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नवरात्रि से पूर्व करें तैयारी
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान रामनवमी के दिन हर वर्ष की भांति ज्वालामुखी घाट मे मेले का आयोजन किया जाना है। इससे पूर्व ही घाट के आसपास की व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाय।
पीएम आवास के आवेदन निराकृत करें
इस अवसर पर कलेक्टर ने सीएमओ चंदिया व मानपुर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनो का निराकरण करने तथा प्राप्त आवासों की जियो टैगिंग कराने की बात कही। उन्होने नगरों मे घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला मे रखने तथा कुत्तों को पकडऩे के लिए डॉग वैन की खरीदी के निर्देश दिये।
नदी सफाई के उपकरणों की खरीद
कलेक्टर ने बताया कि इन दिनो उमरार नदी के पुर्नजीवन का अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नदी के अंदर का कचरा संग्रहित करने के लिए उपकरणो की खरीदी कर नियमित साफ सफाई की जाय ताकि नदी का पानी साफ , सुथरा एवं शुद्ध बना रहे। बैठक मे सिटी मिशन मैनेजर को निर्देशित किया गया कि स्व सहायता समूहों की महिलाओं को स्वच्छता की गतिविधियों से जोड़ा जाए। साथ ही नगर मे स्थापित झोला बैंक व बैंक के प्रचार प्रसार मे स्व सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग लिया जाय। समूह की महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए अन्य रचनात्मक गतिविधियां भी संचालित की जांय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *