बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बाबा आदिवासी विडो महिला को जबरन कई बार दुरचार किया , मजदूरी का काम करने आई महिला को प्रलोभन देकर एक बंद कमरे में अपने हवस का शिकार बनाया, फिर लोक लज्जा के भय से महिला को आश्रम से 40 किलोमीटर दूर एक कमरे रखकर दुरचार करता रहा , महिलां के विरोध करने पर प्रभावशाली बाबा उसको व उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी देता रहा ,महिला की शिकायत पर अमरकंटक पुलिस ने कथित बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। डिंडौरी जिले की रहने वाली एक आदिवासी महिला के पति के गुजर जाने के बाद परिवार का भरण पोषण करने के लिए अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के प्रसिद्ध बर्फानी आश्रम में मजदूरी करने आई लाचार महिला की नजर आश्रम के बालयोगी लक्ष्मण दास महंत पर पड़ी ,जिसे कथित बाबा आश्रम में महिला को साफ सफाई के काम मे रख लिया ,इस दौरान एक दिन बाबा अपने कमरे की सफाई कराने के बहाने ले गया ,जहां जबरन दुरचार किया ,साथ इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर 5 वर्षों तक दुरचार करता रहा , फिर लोक लज्जा के डर से उक्त बाबा आश्रम से 40 किलोमीटर दूर एक कमरे में रखकर दुरचार करता रहा , इस दौरान बाबा के अत्याचार का शिकार हुई , इस दौरान लगातार बाबा द्वारा पीड़ित महिला को व उसके परिवार के लोगो को जान से मारने की धमकी देकर दुरचार करता रहा , महिला के सब्र का बांध टूट गयज़ किसी तरह महिला हिम्मत जुटाकर 14 अक्टूबर को बाबा के खिलाफ अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई ,जिस पर अमरकंटक पुकिस ने कथित बाबा लक्ष्मण दास महंत के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर ,मामले की जांच में जुट गई है । वही इस मामले में अमरकंटक थाना प्रभारी के रूप में काम कर रही सब इंस्पेक्टर विशाखा उरवेदी का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया, आगे की कार्यवाही की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
शहडोल। अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बाबा आदिवासी विडो महिला को जबरन कई बार दुरचार किया , मजदूरी का काम करने आई महिला को प्रलोभन देकर एक बंद कमरे में अपने हवस का शिकार बनाया, फिर लोक लज्जा के भय से महिला को आश्रम से 40 किलोमीटर दूर एक कमरे रखकर दुरचार करता रहा , महिलां के विरोध करने पर प्रभावशाली बाबा उसको व उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी देता रहा ,महिला की शिकायत पर अमरकंटक पुलिस ने कथित बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। डिंडौरी जिले की रहने वाली एक आदिवासी महिला के पति के गुजर जाने के बाद परिवार का भरण पोषण करने के लिए अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के प्रसिद्ध बर्फानी आश्रम में मजदूरी करने आई लाचार महिला की नजर आश्रम के बालयोगी लक्ष्मण दास महंत पर पड़ी ,जिसे कथित बाबा आश्रम में महिला को साफ सफाई के काम मे रख लिया ,इस दौरान एक दिन बाबा अपने कमरे की सफाई कराने के बहाने ले गया ,जहां जबरन दुरचार किया ,साथ इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर 5 वर्षों तक दुरचार करता रहा , फिर लोक लज्जा के डर से उक्त बाबा आश्रम से 40 किलोमीटर दूर एक कमरे में रखकर दुरचार करता रहा , इस दौरान बाबा के अत्याचार का शिकार हुई , इस दौरान लगातार बाबा द्वारा पीड़ित महिला को व उसके परिवार के लोगो को जान से मारने की धमकी देकर दुरचार करता रहा , महिला के सब्र का बांध टूट गयज़ किसी तरह महिला हिम्मत जुटाकर 14 अक्टूबर को बाबा के खिलाफ अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई ,जिस पर अमरकंटक पुकिस ने कथित बाबा लक्ष्मण दास महंत के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर ,मामले की जांच में जुट गई है । वही इस मामले में अमरकंटक थाना प्रभारी के रूप में काम कर रही सब इंस्पेक्टर विशाखा उरवेदी का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया, आगे की कार्यवाही की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
Advertisements
Advertisements