दुखदाई हैं भाजपा की नीतियां
कृषि कानून, मंहगाई और निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने रखा उपवास
उमरिया। भाजपा की नीतियां समाज के लिये दुखदाई साबित हुई हैं। केन्द्र मे मोदी सरकार बनने के बाद यह पीड़ा और अधिक बढ़ गई है। चाहे नोटबंदी हो, जीएसटी या फिर कृषि के काले कानून, हर निर्णय ने जनता को कष्ट और अवसाद ही दिया है। अब समय आ गया है कि नागरिक इन फैंसलो का विरोध कर रही कांग्रेस को समर्थन देने के सांथ ही सरकार से हिसाब भी मांगे। उक्ताशय के उद्गार मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विरोध दिवस के दौरान व्यक्त किये।
व्यवस्था बिगाडऩे का काम
पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सकारात्मक कार्य करने की बजाय व्यवस्थााओं को बिगाडऩे का काम किया है। योजना आयोग को नीति आयोग बनाना, शिक्षा नीति मे बदलाव, रेल बजट को रद्द करने से लेकर निजीकरण की नीतियों ने प्रगति बाधित करने के सांथ देश को अवनति की ओर ढकेलने का काम किया है। सरकार की मनमानी और अदूरदर्शिता के कारण भारत की विकास दर औंधे मुंह गिर गई है, बेरोजगारी और सामाजिक विघटन चरम पर है, सीमाओं पर अतिक्रमण हो रहा है, आतंकवाद जवानो की जान ले रहा है और इन सबसे बेखबर प्रधानमंत्री लोगों के कान मे मन की बात ठूंसने मे व्यस्त हैं।
कमजोर की जा रही संवैधानिक संस्थायें
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने केवल अराजकता और भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की एक मुहिम चलाई जा रही है ताकि अपने उद्योगपति मित्रों के हित मे नीतियां बनाई जांय। सरकार ने रिजर्व बैंक पर दबाव बना कर अरबों रूपये की राशि निकलवा ली। इतना ही नहीं कोरोना के नाम पर बनाये गये फण्ड मे जनता की भलाई के लिये मिला अरबों रूपये चंदा गायब हो गया। इसका हिसाब तक नहीं दिया जा रहा।
नहीं चलेगी तानाशाही
विरोध दिवस को संबंधित करते हुए कांग्रेस नेतााओं ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही नहीं चलने दी जायेगी। वे देश की कीमती संस्थाओं को बेंचना बंद करें, इसके अलावा कृषि कानून और घरेलू गैस व पेट्रोलियम की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जाय।
इन्होने भी किया संबोधित
उपवास एवं विरोध दिवस कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उप्र कांग्रेस के नेता सूर्यनिधान पाण्डेय, संतोष सिंह, अशोक गौंटिया, अमृतलाल यादव, विजय कोल, उदयप्रताप सिंह, पीएन राव, वासुदेव उंटिया, आभार प्रदर्शन पूर्व जिलाध्यक्ष जयलाल राय एवं संचालन शिशुपाल यादव ने किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, राहुलदेव सिंह, धु्रव सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, सुखराज सिंह, रघुनाथ सोनी, निरंजन प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, नीरज सिंह, एरास खान, राजीव सिंह बघेल, ताजेन्द्र सिंह, अयाज खान, शास्वत सिंघई, ओमप्रकाश सोनी, ताराचंद राजपूत, नासिर अंसारी, अशोक गुप्ता, सोमचंद वर्मा, खुर्रम शहजादा, चंदू राठौर, लल्ला रैदास, रंजीत सिंह, दयाराम राय, नानकराम राजपूत, संतोष सिंह ददरौडी, धन प्रताप सिंह, असीरन बी, राकेश शर्मा, छोटेलाल रजक, बच्चा अग्रवाल, कन्हैयालाल, किशोर सिंह, रामलखन यादव सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।