वाहन की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। शहर के घघंरी नाका के समीप ओवर ब्रिज पर कल एक स्कूटी सावर अज्ञात युवक को किसी वाहन ने ठोकर मार दी जिससे युवक बाईक सहित गिरकर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक स्कूटी से कही जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे युवक स्कूटी सहित गिरकर घायल हो गया। सूचना पर तत्काल 108 एंबूलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार किया गया। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उक्त युवक की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
दुकान से हजारों रूपये नगदी ले उड़े चोर
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र की वार्ड क्र 11 पाली मंगठार रोड मे अज्ञात चोरों ने कल एक दुकान मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि विगत रात्रि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन जब वह दुकान खोलने आया तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर घुसने पर पता चला कि वहां रखे 20 हजार नगदी नहीं हैं। फरियादी नतिन पिता स्व.अमृतलाल वासवानी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
दो लोगों से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कासपार्नी मे दो लोगों के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत ् द्रोपती बाई यादव और नरेश यादव दोनो निवासी ग्राम कासपानी के सांथ रमेश यादव, गोलू यादव एवं सेवकुमारी यादव सभी निवासी ग्राम कासपानी द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए चोर
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत कचौरा मोहल्ला पाली मे एक घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। लखन पिता स्व सूर्य प्रकाश बर्मन 23 ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी टीव्हीएस स्पोर्ट कंपनी की मोटर साइकिल, कीमत 40हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत वार्ड क्र.5 मुडूलुहा टोला पाली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामनारायण पिता विशाली चौधरी 33 साल निवासी वार्ड क्र.5 मुडुलुहा टोला के सांथ स्थानीय निवासी नीरज पिता कमला चौधरी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।